In what appeared to be a repeat of his shot against James Anderson, Rishabh Pant reverse-flicked England fast bowler Jofra Archer for a six in the first T20I at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. Pant left Archer bemused by reverse flicking him for a six in the fifth ball of the fourth over of India’s innings. It was a fast delivery around 141 km/h that pitched on leg stump and Pant, who premeditated the shot, stood straight but placed the bat at the correct position to flick it over the slips and also the ropes to collect the first six of India’s innings.
ऋषभ पंत, कुछ समय तक अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे. और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ऐसा लग रहा है कि ऋषभ पंत ही टीम इंडिया को जीत दिलाने का ठेका ले रखे हैं. बाकि बल्लेबाज फिसड्डी साबित हो रहे हैं. और ऋषभ पंत अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आप सभी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरिज में ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करते देखा और अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऋषभ पंत ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाकर अपने फॉर्म और आत्मविश्वास का परिचय दिया है. ऋषभ पंत ने वही कारनामा दोहराया, जो जेम्स एंडरसन की गेंद पर उन्होंने किया था. जी हाँ, एक लैप शॉट. जिस याप रिवर्स स्वीप शॉट कह सकते हैं. कमाल का ये शॉट और वो भी जोफ्रा आर्चर की गेंद पर.
#JofraArcher #RishabhPant #TeamIndia